मेंट्रुअल साइकिल या पीरियड्स को लेकर कई सवाल हैं जिनके जवाब लोग तलाशते रहते हैं. पीरियड्स शुरू होने से लेकर बंद होने तक के अंतराल में महिलाओं को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कौन सी सावधानियां और उपाय हैं जो अपनाए जाने चाहिए, ऐसे ही कुछ अनछुए सवालों के जवाब जानने के लिए हमने डॉ. नूपुर गुप्ता, निदेशक प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, एफएमआरआई, डॉ. दीप्ति खंडूजा, डायटेटिक्स प्रमुख, एफएमआरआई से बात की.