बेटिंया किसी से कम नहीं होती है. 2024 में भीलवाड़ा की दंगल गर्ल कशिश गुर्जर ने विदेश में भारत का नाम रौशन किया है. भीलवाड़ा शहर की रहने वाली बेटी कशिश गुर्जर ने जॉर्डन की अमान सिटी में आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते हुए 43 किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है. नए साल 2025 में कशिश जूनियर वर्ल्ड चैपियनशिप में कमाल दिखाने को बेताब है. भीलवाड़ा की इस बेटी कशिश गुर्जर ने भीलवाड़ा और पूरे भारत देश का नाम दुनिया में रोशन किया है. कशिश गुर्जर रोजाना सुबह शाम 3 से 4 घंटे कुश्ती की प्रैक्टिस करती है. कशिश दूसरी लड़कियों से भी अच्छी मेहनत कर और बाहर देश में जाकर भीलवाड़ा का नाम रोशन करने और मेडल लेकर आने की बात करती है. चैंपियन कशिश गुर्जर की क्या तैयारी है. किस लक्ष्य के साथ वह आगे बढ़ना चाहती है? इसी बारे में कशिश गुर्जर से खास बातचीत की