Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में उस वक्त ठहाकों का दौर शुरू हो गया जब भाजपा विधायक बहादुर सिंह कोली(Bahadur Singh Koli) ने भ्रष्टाचार से जुड़ा एक रोचक और रहस्यमयी किस्सा सुनाया. इस किस्से में ‘कुर्ता-पाजामा' एक कोडवर्ड था, जो कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ था. विधायक कोली के बयान के दौरान पूरे सदन में हंसी गूंज उठी और मंत्री सुभाष गर्ग भी खुद को हंसने से नहीं रोक सके.