राजस्थान में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं, लेकिन अब एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ब्यावर के विधायक शंकर सिंह रावत की बेटी कंचन चौहान पर फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर नायब तहसीलदार की नौकरी पाने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता फनीश ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है। आरोपों के अनुसार, कंचन चौहान ने खुद को 40% से अधिक बधिर बताया, जिस पर अब सवाल उठ रहे हैं।