Rajasthan News: एक मीडिया संस्थान द्वारा स्टिंग कर विधायक निधि में भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा किया. भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, हिंडौन से कांग्रेस की अनीता जाटव और बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत का स्टिंग किया. इनके ऊपर विकास कार्यों की अनुशंसा करने के नाम पर 40% कमीशन लेने का आरोप है. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का एक भी पैसा खाने नहीं दिया जाएगा, और जो भी इस तरह की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. #rajasthannews #breakingnews #ndtvrajasthan #rajasthan #jaipurnews #rewantramdanga #rajasthanhindinews #politicalnews #latestnews #hindinews #cmbhajanlalsharma #viralvideo