भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के रुधिया नगर कॉलोनी में मोबाइल टावर लगाने का विरोध करना लोगों को भारी पड़ गया. टावर लगवा रहे प्लाट मलिक ने महिला के घर पर फायरिंग और पथराव कर दी जिसमें एक महिला सहित एक बच्ची घायल हो गए. जानकारी के अनुसार रुधिया नगर कॉलोनी में एक व्यक्ति मोबाइल टावर लगवा रहा था. टावर लगाने के लिए की जा रही खुदाई के चलते कॉलोनी के आसपास के मकानों में नुकसान होने लगा है. #BharatpurMobileTower #ShootingIncident #BharatpurNews #ProtestAgainstMobileTower #ViolenceInBharatpur #RudiyaNagar #RajasthanCrime #BharatpurShooting #RajasthanNews #StonePelting #MobileTowerControversy #BharatpurIncident #PoliceAction #CrimeInRajasthan #RajasthanUpdates #BharatpurFiring