Parvati river dholpur: धौलपुर के पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक से 5 गेट खोलकर पानी रिलीज किया. फिलहाल 5500 क्यूसेक पानी रिलीज किया है. अगर अधिक बारिश होती है तो अन्य गेट भी खोले जा सकते हैं. फिलहाल, पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने से सैपऊ रपट मार्ग पर 2 फीट पानी की चादर चल रही है.नदी के तटीय क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है.