Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण कभी नदी के तेज बहाव में बस के बह जाने, तो कभी जायरीनों के बह जाने जैसे भयावह दृश्य देखने को मिल रहे हैं.