Rajasthan Weather Update: बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन सिस्टम सक्रिय होने के कारण राजस्थान के 6 जिलों- जोधपुर, नागौर, पाली, अजमेर, सिरोही, जालौर में भारी बारिश हो रही है। शनिवार को अजमेर और टोंक में बाढ़ जैसे हालात हैं. कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. अजमेर जिले में 176 नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. धौलपुर जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध और उर्मिला सागर भी ओवरफ्लो हो रहा है. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के कारण जल संसाधन विभाग ने शनिवार सुबह बांध के 10 गेट खोलकर करीब 11000 क्यूसेक पानी छोड़ा है.जिससे मानसून के कारण कई इलाकों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे स्थिति बेहद भयावह हो गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 जुलाई से राहत मिलने की उम्मीद है.