सीकर सांसद अमराराम लेह हिंसा मामले के चलते जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद सोनम वांगचुक से मिलने पहुंचे. वांगचुक को जेल में बंद रखने के पीछे सुरक्षा कारणों को वजह बताया गया है. जब सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम ने मुलाकात की कोशिश तो उन्हें मना कर दिया. मामले की गंभीरता और नियमों के तहत अनुमति नहीं मिली. हालांकि, इसके बाद भी कॉमरेड अमराराम अपने कार्यकर्ताओं के साथ जेल के बाहर डटे रहे. पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश के निर्देशन में सुरक्षा पहरा काफी कड़ा किया गया है.