Muharram 2025: इस्लाम में शहादत और सब्र के पर्व मुहर्रम का विशेष महत्व है. डीडवाना में इस मौके पर पांच ताजिए अकीदत और शोक के साथ निकाले जाएंगे. और इसे लेकर ताजियों के निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. मोहल्लों के कारीगर दिन-रात मेहनत कर ताजियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. आखिर क्या है ताजिए निकालने की परंपरा और क्या है मुहर्रम से जुड़ी कहानी. देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में.