मौसम की मार से सरसों और आलू के किसान हुए परेशान, फसलों में लग रहे है रोग

  • 8:55
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2025

Dholpur News: राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर जिले में पिछले 20 दिनों से मौसम खराब चल रहा है. घने कोहरे, कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण आम लोगों के साथ-साथ किसान (Farmers) भी परेशान हो रहे हैं. खेतों में खड़ी फसलों के बर्बाद होने की चिंता उनके चेहरों पर साफ दिखाई दे रही है. मौसम का यह बिगड़ना फसलों के लिए नुकसानदायक माना जा रहा है. क्योंकि यह रबी की फसल का सीजन है, इसलिए किसान इसके नुकसान की आशंका से लगातार चिंतित हैं. #DholpurWeather #RajasthanNews #FarmersConcerns #ColdWave #DenseFog #RabiSeason #CropDamage #FarmersAlert #AgricultureNews #WeatherImpact

संबंधित वीडियो