NCB Action: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर ने ‘ऑपरेशन सिंथेटिक ड्रग्स’ के तहत सिरोही जिले के दांतराई गांव के खेत में एमडी ड्रग्स बनाने की लैब पकड़ने के मामले में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। लैब में 100 किलो एमडी ड्रग्स बनाने की तैयारी थी और आठ किलो एमडी ड्रग्स बना चुके थे। हालांकि इसमें से दो किलो ड्रग्स सीबीएन ने जब्त कर ली थी। #NCB #SirohiNews #DrugBust #MDDrugs #JodhpurNCB #OperationSynthetic #RajasthanCrime #Dantrai #NarcoticsControlBureau #DrugLab #CrimeNews #RajasthanPolice