भरतपुर में महिलाओं को NABARD की टीम दे रही है आत्मनिर्भर बनने के लिए ट्रेनिंग

  • 13:39
  • प्रकाशित: फ़रवरी 20, 2024
Bharatpur Rajasthan: सरकार की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर (Women Empower) बनाने की अलग अलग योजनाएं लाई जा रही है. इन योजनाओं का उद्देश्य है कि महिलाएं रोजगार पा सके और आत्मनिर्भर बन सके. भरतपुर (Bharatpur) के खानवा गांव में नाबार्ड (NABARD) और SK शिक्षण संस्थान महिलाओं के लिए काम कर रहा है. गांव की महिलाओं को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उन्हें मोमबत्ती अगरबत्ती और धूपबत्ती जैसी चीजें बनाने का काम सिखाया गया. देखिए NDTV की स्पेशल रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो

CANCER_RAJ_1PM
10:37
सितंबर 09, 2025 14:13 pm IST