Rajasthan News: राजस्थान में नागौर जिले के श्री बालाजी थाना क्षेत्र के जोधियासी गांव में महाराजा सूरजमल की मूर्ति (Maharaja Surajmal Statue) लगाने को लेकर भारी तनाव पैदा हो गया. बीती सोमवार रात चोरी-छिपे मूर्ति स्थापित करने की कोशिश के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAC) की तीन कंपनियाँ तैनात करनी पड़ीं. #nagaur #maharajasurajmal #rajasthannews #breakingnews #latestnews #MaharajaSurajmalStatue #NagaurTension #StatueControversy #PoliceDeployed #JodhiyasiVillage #RajasthanNews #RACForce