Nagore News: नागौर जिले के रियां बड़ी क्षेत्र के लाडपुरा गांव में शनिवार देर रात गौ तस्करी के संदेह में ग्रामीणों ने चार युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों से पूछताछ के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने खुद ही उन्हें सजा सुनाते हुए उनका मुंडन कर दिया और आधी मूंछे भी काट दी. सूचना पर पहुंची थांवला थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया. #rajasthan #breakingnews #rajasthannews #nagore #ndtvrajasthan #cowsmuggling #cowvideos