टोंक के चर्चित समरावता थप्पड़ कांड में आरोपी नरेश मीणा(Naresh Meena) को आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी तीसरी जमानत याचिका को मंजूरी दे दी, जिसके बाद जयपुर में उनके समर्थकों ने जोरदार जश्न मनाया. नरेश मीणा की जमानत की खबर मिलते ही जयपुर के त्रिवेणी नगर इलाके में बड़ी संख्या में समर्थक जुटे जहां आतिशबाज़ी की गई और मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की गई.