History Book Controversy: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की इतिहास की पुस्तक ‘आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत' में कांग्रेस नेताओं का अधिक उल्लेख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की अनदेखी को लेकर उठा विवाद अब और गहरा गया है. इसी विवाद के बीच सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश कुमार ओझा को एपीओ कर दिया गया है और उनका स्थानांतरण शिक्षा निदेशालय बीकानेर कर दिया गया है.