Naresh Meena: राजस्थान के सबसे चर्चित थप्पडकांड में 240 दिनों तक जेल में बिताने के बाद पिछले शुक्रवार (11 जुलाई) को हाइकोर्ट से नरेश मीणा को जमानत मिल गई. जिसके बाद वह आज (सोमवार) जेल से रिहा होंगे. उन्हें ये बेल देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान 13 नवंबर 2024 की रात हुए उपद्रव और आगजनी से जुड़े मामले में 14 नवंबर को एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने और समरावता कांड को बढ़ावा देने के आरोप में मिली है. जिसके लिए वह पिछले आठ महीने से जेल में ही बंद थे. #NareshMeena #ThappadKand #RajasthanNews #BailGranted #DevliUniyaraByElection #Controversy #Politics #JailRelease