National Archer Arjun Sonawane की ट्रेन हादसे में मौत | Breaking News | Rajasthan | Kota Junction

  • 3:48
  • प्रकाशित: नवम्बर 02, 2025

 

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में महाराष्ट्र का नेशनल तीरंदाजी खिलाड़ी ट्रेन हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, नेशनल तीरंदाज खिलाड़ी ट्रेन से अपनी टीम और कोच के साथ यात्रा कर रहा था. इस दौरान जैसे ही वह ट्रेन से नाश्ता लेने के लिए उतरा तो उसका पैर फिसल गया. इसके चलते वह ट्रेन के नीचे गया और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. जीआरपी के अनुसार, मृतक तीरंदाज की पहचान महाराष्ट्र के नासिक निवासी अर्जुन सोनावणे के रूप में हुई है. नेशनल तीरंदाजी खिलाड़ी अर्जन की पैर फिसलने के कारण ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि नेशनल खिलाड़ी के साथ यह हादसा शनिवार देर रात कोटा जंक्शन पर उस समय हुआ है, जब वह अपनी टीम और कोच के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे.

संबंधित वीडियो