Navratri Special: Rajasthan में 450 साल पुराना चमत्कारी मंदिर | Neemuch Mata Temple | Udaipur

  • 11:38
  • प्रकाशित: सितम्बर 25, 2025

Rajasthan News: राजस्थान में उदयपुर शहर के देवाली क्षेत्र में स्थित नीमच माता मंदिर पहाड़ी की ऊंचाई पर विराजित है. इस मंदिर की चामुंडा स्वरूप की प्रतिमा करीब 450 वर्ष पुरानी है. मान्यता है कि देवी मां की मूर्ति निम के पेड़ से प्रकट हुई थी और तब से इस स्थान को एक धार्मिक केंद्र के रूप में जाना जाता है. मंदिर का इतिहास महाराणा हमीर सिंह के समय का है. #navratrispecial #neemuchmatatemple #latestnews #udaipur #rajasthan

संबंधित वीडियो