Rajasthan News: गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने से जयपुर (Jaipur) के सबसे बड़े अस्पताल (SMS Hospital) में बीते दिनों बसवा के सचिन शर्मा (Sachin Sharma) की मौत हुई थी. इसके बाद जब सचिन के शव को एंबुलेंस से उसके गांव लाया गया तो परिवार के लोगों के पास एंबुलेंस को देने का पैसा तक नहीं था. उस वक्त गांव वालों ने मिलकर सचिन के परिवार की मदद की और एंबुलेंस का पैसा दिया. इसके बाद सभी ने अंतिम संस्कार का भी इंतजाम कराया. वहीं अब इसमें ताजा अपडेट ये है कि सचिन के परिवार को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया है.