राजस्थान में मतदाता सूची की SIR प्रक्रिया के बीच एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर राष्ट्रीय स्तर के एक कवि को जीते जी मृत घोषित कर वोटर लिस्ट से नाम हटा दिया गया है. एसआईआर प्रक्रिया में इतनी बड़ी लापरवाही बीएलओ की वजह से हुई है. जब कवि को उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के बारे में जानकारी मिली तो वह अधिकारियों के पास दौड़े-दौड़े पहुंचे और मदद की गुहार लगाई है.