Nepal Protest: नेपाल हिंसा की आग में बुरी तरह जल रहा है. सत्ता से लेकर संसद तक की नींव बुरी तरह से हिल गई है. क्या सुप्रीम कोर्ट और क्या पीएम आवास, दो दिन हर तरफ बस हिंसा की आग देखी गई. Gen Z के आंदोलन से नेपाल बुरी तरह हिल गया है. वहीं हर कोई कई सरकार की ओर देख रहा है, सत्ता आखिर कौन संभालेगा. इसका जवाब हर कोई जानना चाहता है. #NepalProtest #NepalAirport #NepalParliament #GenZRevolution #KPSharmaOli #KathmanduUnrest #CorruptionProtest #UnemploymentNepal #SocialMediaBan #NepalPolice #ParliamentBreach #NepalNews