New Year Celebration In Jaisalmer: नए साल के जश्न से पहले सैलानियों से गुलजार हुआ जैसलमेर

  • 21:57
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2023
New Year Celebration In Jaisalmer: देश भर में स्वर्णनगरी न्यू ईयर मनाने के लिए पहली पसंद बनती जा रही है. शहर में इन दिनों देश के कोने कोने से सैलानी जैसलमेर पहुंच रहे हैं. वहीं, इस साल विदेशी सैलानियों की भी बम्पर आवक देखने को मिल रही है. नए साल के स्वागत के लिए देशी-विदेशी सैलानियों का हुजूम उमड़ रहा है. सैलानियों के हुजूम का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यहां सभी 500 होटल, 200 रिसोर्ट्स व सैकड़ो गेस्ट हॉउस इन दिनों फुल है. #rajasthanhindinews #newyearcelebration #jaisalmernews

संबंधित वीडियो