Kotputli News: कोटपुतली में बारिश के कारण सड़क बदहाल है नारेहड़ा से नवल कुशालपुरा तक जाने वाली सड़क पर कई गड्ढे बन चुके हैं । कई बार इन गड्ढों में वाहन फंस जाती है और हादसों का शिकार हो जाते है । कोटपुतली से हमारे संवाददाता हिमांशु सेन की ये खास रिपोर्ट आपको दिखाते हैं ।