Jaipur News: राजधानी जयपुर के आमेर में भगवान शिव का एक मंदिर है जहाँ प्रकृति खुद उनका जलाभिषेक करती है । सावन के महीने में एक बार फिर से ये मंदिर में पानी भर चूका है अंबिकेश्वर मंदिर की एक और खास बात है ये भगवान शिव का मंदिर होने के बाद भी यहाँ पर शिवलिंग नहीं है आखिर किस रूप में यहाँ पर महादेव की पूजा होती है देखिए ।