Sikar News: राजस्थान के सीकर के दांतारामगढ़ में रहने वाली एक 9 साल की बच्ची की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. इस घटना ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है. जानकारी के मुताबिक प्राची कुमावत चौथी क्लास में पढ़ती थी लेकिन अचानक ही मंगलवार की सुबह लंच ब्रेक के दौरान जब वह लंच के लिए बैठी और टिफिन खोलने के बाद अचानक ही बेहोश हो गई. इसके बाद टीचर्स उसे आननफानन में पास के डॉक्टर के पास ले गए.