HC Granted Vinod jhakar bail: राजस्थान हाई कोर्ट की जयपुर बेंच ने NSUI के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. उनके साथ दो अन्य को भी बड़ी राहत देते हुए जज ने जमानत दी है. यह मामला राजस्थान यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे, प्रदर्शन, तोड़फोड़ और राजकार्य में बाधा डालने से जुड़ा हुआ था. #congress #rajasthan #centraljailjaipur #VinodJakhar #sikar