chittorgarh में मिला मानव विकास का सबसे पुराना साक्ष्य, अब ASI और DAM करेगी जांच

  • 7:02
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

Rajasthan News: इतिहासकारों को चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के एक गांव में हाल ही में पाषाण युग की शैल चित्रकारी (Stone Age Rock Paintings) और नुकीली कलाकृतियों (Sharp Artefacts) के साक्ष्य मिले हैं, जो इस इलाके में प्राचीन मानव इतिहास पर नई रोशनी डाल सकते हैं. इतिहासकारों का कहना है कि आलनिया नदी से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित यह जगह पाषाण युग की नक्काशी के केंद्र के रूप में हाड़ौती और चित्तौड़गढ़ के प्रीहिस्टोरिक सिग्निफिकेंस को बढ़ाने वाला है.

संबंधित वीडियो