Chandrayaan-3 की सफलता पर PM Modi ने कहा 'हुआ विकसित भारत का शंखनाद'

  • 2:38
  • प्रकाशित: अगस्त 23, 2023
आखिरकार वो घड़ी आ गई जिसका इंतजार पूरी दुनिया सांसें थाम कर रही थीं. भारत (India) ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर अपना लैंडर लॉन्च (Lander Launch) कर न सिर्फ इतिहास रच (Create History) दिया बल्कि ऐसा करने वाला वो दुनिया (World) का पहला देश भी बन गया. प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने इसे देश के 140 करोड़ लोगों की धड़कनों का सामर्थ्य बताया है.

संबंधित वीडियो