Oral Cancer: Risks, Symptoms, and Prevention : अमेरिका के एक नामी कैंसर रोग विशेषज्ञ ने चेताया है कि आने वाले समय में भारत को कैंसर जैसी घातक बीमारियों की सुनामी झेलनी पड़ सकती है. डब्ल्यूएचओ ने रिपोर्ट किए जा रहे नए सालाना कैंसर के केसों की 2020 की रैंकिंग में चीन और अमेरिका के बाद भारत को तीसरे स्थान पर रखा था. राजस्थान में हर साल तकरीबन 75,000 नए कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं. यहां कैंसर के सबसे आप प्रकारों में स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, मुँह का कैंसर और फेफड़ों का कैंसर हैं. राज्य में तंबाकू का उपभोग ज्यादा होना भी कैंसर के प्रमुख कारकों में से एक माना जा रहा है. ओरल कैंसर यानी की मुंह के कैंसर से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए इस चर्चा को देखें और जानें मुंह के कैंसर के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, पहचान, उपचार.