राजस्थान के पंचायतीराज और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने महाराष्ट्र के भायंदर में राजस्थानी प्रवासियों के साथ हुई मारपीट की घटना को बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इस घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. यह घटना तब हुई जब एक राजस्थानी मूल का व्यक्ति मराठी भाषा में बात न कर पाने के कारण मारपीट और अपमान का शिकार हुआ.