देश की पहली महिला महावत और हरिकथा गायक Parvati Barua को Padma Shri सम्मान

  • 2:55
  • प्रकाशित: फ़रवरी 05, 2024
Parvati Barua को सामाजिक कार्यों के लिए Padma Shri सम्मान से नवाजा जाएगा. असम (Assam) की पार्बती बरुआ (Parvati Barua) को भारत की पहली महिला महावत होने का गौरव हासिल है. हाथी को चलाने में कुशल पार्बती (Parvati Barua) 14 साल की उम्र में जंगली हाथियों को वश में करना शुरू किया था. रूढ़िवादिता पर काबू पाने के लिए वाली पार्बती (Parvati Barua) ने परंपरागत रूप से पुरुष प्रधान इस काम में अपनी अलग पहचान बनाई. असम की पार्बती के अलावा आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की उमा महेश्वरी डी (Uma Maheshwari D) को भी पद्मश्री सम्मान दिया जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) सभी विजेताओं को सम्मानित करेंगी.

संबंधित वीडियो