Pakistani Balloon in Deeg: डीग में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से मचा हड़कंप | Latest News | Rajasthan

  • 4:40
  • प्रकाशित: नवम्बर 19, 2024

 

Pakistani Balloon in Deeg: India-Pakistan सीमावर्ती इलाके में पाकिस्तान से ड्रोन, गुब्बारे सहित अन्य चीजें मिलने की खबर आती रहती है. लेकिन मंगलवार को भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर(India-Pakistan International Border) से करीब 750 किलोमीटर अंदर राजस्थान के डीग जिले में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया. यह गुब्बारा जहाज जैसा है. जिसपर अंग्रेजी और उर्दू में PIA लिखा है. यह गुब्बारा डीग तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार डीग जिले के माढ़ेरा के जंगलों में PIA एयरलाइंस लिखा गुब्बारा मिला. #pakistaniballoon #deegnews #pakistan #rajasthannews #latestnewsinhindi

संबंधित वीडियो