Pali Bandi River: पाली में बांडी नदी के प्रदूषण को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल उठे हैं. नदी की खराब होती स्थिति का जायजा लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित टीम पिछले दो दिनों से पाली के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में निरीक्षण कर रही है.आज सेवानिवृत्त जस्टिस संगीत लोढ़ा अपनी टीम के साथ पाली पहुंचे. करीब तीन घंटे चले इस निरीक्षण में उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों, ट्रीटमेंट प्लांट्स और नदी के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया तथा मौके पर ही अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. #PaliNews #BandiRiver #WaterPollution #JusticeSangeetLodha #SupremeCourt #RajasthanNews #EnvironmentProtection #IndustrialWaste #PaliPollution #BreakingNews #SaveRivers #JusticeLodha