पाली के रोहट स्थित अरटिया गांव से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवती को पिछले 3 महीनों से पैरों में लोहे की जंजीर से बांधकर रखा गया था। घर में जंजीरों में बंधी युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया। अधिकारियों ने तुरंत युवती के घर पहुँचकर उसके पैरों से जंजीरें खुलवाईं और एंबुलेंस से पाली के बांगड़ अस्पताल लेकर आए।