Pali News: पिता की जान पर बन आई तो बेटी बनी रक्षक | Liver Transplant | Rajasthan Top News

  • 4:59
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2025

Daughter donates liver to father: पाली के खारड़ा गांव की रहने वाली 21 साल की दीप्ति राज मेड़तिया ने पिता को लिवर डोनेट करके नया जीवन दिया. उसने पिता की जान बचाने के लिए लिवर का 60 फीसदी भाग डोनेट कर दिया. पिता जितेंद्र सिंह (46) पिछले 3 साल से लिवर की बीमारी से जूझ रहे थे. शुरुआत में फैटी लिवर की समस्या थी, लेकिन धीरे-धीरे पूरा लिवर ही डैमेज हो गया. जितेंद्र सिंह के बुजुर्ग माता-पिता की उम्र और पत्नी की बीमारी के कारण डोनर नहीं बन सके. छोटे भाई का ब्लड मैच नहीं हुआ, ऐसे में पूरा परिवार निराश था. तभी दीप्ति ने लिवर ट्रांसप्लांट की इच्छा जाहिर की. पिछले महीने ऑपरेशन के बाद फिलहाल जितेंद्र सिंह चिकित्सकों की निगरानी में है. #daughterdonateslivertofather #latestnews #viralvideo #rajasthan #pali

संबंधित वीडियो