Pali News: पाली MLA के रेड से खुली Rain Basere की पोल | Rajasthan Top News | Viral Video

  • 5:28
  • प्रकाशित: जनवरी 12, 2026

Pali News: पाली शहर जहां पर सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा स्थापित किए गए रैन बसेरे जहां वह लोग जिनका अपना आशियाना नहीं होता वह यहां सर्दी से राहत पाने की कोशिश करते हैं मगर इसी रैन बसेरे में जब विधायक भीमराज भाटी अचानक से पहुंचे तो अंदर का नजारा ऐसा था कि खुद विधायक इस दृश्य को देख चौक उठे क्योंकि नजारा सर्दी से राहत पाने वाले लोगों का नहीं बल्कि सफाई कर्मचारी और उसके दोस्तो द्वारा जाम पर जाम लगाने जाने का था. विधायक को देख सफाई कर्मचारी और उसके दोस्तों ने गिलास-शराब की बोतल छुपाने की कोशिश की. वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि रैन बसेरे में रात बिताने के बदले रुपए मांगे जाते हैं. चैन से सोने नहीं देते. #palinews #rajasthannews #pali #rainbasera #viralvideo

संबंधित वीडियो