Leopard Attack In Rajasthan: राजस्थान में आए दिन तेंदुए और बाघ के हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं. बीते दिनों रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में एक बच्चे को बाघ उठा ले गया था. इसके अलावा बालोतरा की रिफाइनरी में भी दो मजदूरों पर तेंदुए ने हमला बोला था. अब झुंझुनूं के चिड़ावा इलाके के बुडानिया से तेंदुए के हमले की घटना सामने आई है. गांव के तीन लोगों पर हमला करने के बाद जयपुर से आई रेस्क्यू टीम पर ही तेंदुए ने हमला कर दिया है. हमले में रेस्क्यू टीम का एक सदस्य घायल हो गया है. ट्रेंकुलाइज इंजेक्शन के असर से बाघ बेहोश बताया जा रहा है. #PantherAttack #WildlifeEncounter #RescueTeamAttacked #LeopardAttack #WildlifeVideo #BreakingNews #AnimalAttack #NatureGoneWild #ShockingVideo