Panther in Udaipur: गरबा पंडाल के पास घुसा पैंथर, लोगों में दहशत!

  • 2:38
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2024

Panther in Udaipur: उदयपुर के गोगुंदा में लेपर्ड का आतंक अब भी जारी है. जिलेभर में पैंथर अब तक 8 शिकार कर चुका है. जबकि गोगुंदा में 7 और झाड़ोल में 1 मौत हुई थी. बावजूद इसके कई बार पैंथर (Panther) की आहट होने के चलते ग्रामीण दहशत में हैं. बीती गत रात लेपर्ड का मूवमेंट गरबा पंडाल से ही कुछ पर दिखा. नवरात्रि की रौनक में इस खबर के बाद खौफ का माहौल हो गया. जिसके बाद ग्रामीण, वन विभाग और प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ गई हैं.

संबंधित वीडियो