Bengaluru से Jaipur आ रही Air India Express की Flight में Cigarette पीते पकड़ा गया यात्री | Breaking

  • 4:49
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2025

 

बेंगलुरु से जयपुर आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2986 में रविवार शाम उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक यात्री को विमान के टॉयलेट में सिगरेट पीते रंगे हाथ पकड़ा गया. फ्लाइट के दौरान स्टाफ को टॉयलेट से धुएं और गंध का अहसास हुआ. जांच करने पर यात्री सिगरेट पीते मिला. जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उसे रोका, तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. CISF की मदद से यात्री को जयपुर एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए यात्री से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यात्री ने नियमों की अनदेखी करते हुए फ्लाइट के टॉयलेट में धूम्रपान किया था. एयरलाइन स्टाफ के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित वीडियो