PCC Chief Govind Singh Dotasra ने BJP को लेकर दिया बड़ा बयान

  • 2:30
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2024

Dotasara Targets BJP: PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा की पहले ये पर्ची की सरकार थी अब यू टर्न वाली सरकार हो गयी है. हम तो हरियाणा के साथ ही अपेक्षा कर रहे थे लेकिन कोई बात नहीं दे रहे हैं दूरस्थ है चुनाव तो घोषित होना ही था. उपचुनाव के अंदर कार्यकर्ताओं की भागीदारी कैसे सुनिश्चित हो सके इस बारे में कार्यकर्ताओं से विस्तृत बातचीत होगी आने वाले समय में के अंदर ये निश्चित है की कार्यकर्ता परिश्रम करेंगे और ये चुनाव हम लोग के साथ में जीतेंगे.

संबंधित वीडियो