राजस्थान (Rajasthan) में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) संचालकों की हड़ताल स्थगित हो गई है. शुक्रवार दोपहर बाद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस (Pratap Singh Khachariyawas) से डीलर्स संघ (Dealers Association) की बातचीत के बाद हड़ताल स्थगित किए जाने की घोषणा की गई.