Pilot Rajveer Singh Last Rites:पायलट राजवीर को याद कर भावुक हुए उनके साथी

Rajasthan News: केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान का शव मंगलवार सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित उनके आवास पर पहुंच गया. कुछ देर बाद अंतिम यात्रा शुरू हुई, जिसमें राजस्थान सरकार के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी शामिल हुए. मृतक पायलट की पत्नी सेना की ड्रेस में अपने पति की तस्वीर लेकर आगे चलीं. इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ में वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे गूंजते रहे. नम आखों के साथ उन्हें सभी ने विदाई दी ।  

संबंधित वीडियो

bairwa_raj_chunk
6:35
अक्टूबर 28, 2025 13:31 pm IST
bus_raj_7pm
17:54
अक्टूबर 28, 2025 13:07 pm IST