Pink Bus Service : Bus में Toilet, Sanitary Pad की सुविधा Bikaner में शुरू हुई पिंक बस सेवा | Latest

  • 4:00
  • प्रकाशित: नवम्बर 27, 2024

Pink Bus Service : बीकानेर(Bikaner) प्रदेश का पहला शहर बन गया है, जहां महिलाओं के लिए पिंक बस शौचालय की सुविधा की गई है। इस सुविधा से शहर के प्रमुख बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं के लिए हो रही शौचालय की असुविधा समाप्त होगी। निगम की ओर से चार पिंक बसे तैयार करवाई गई हैं, जिनमें से दो बसें निगम के मिल गई हैं.

संबंधित वीडियो