प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में 5,125 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की है। इनमें शि-योमी जिले में दो प्रमुख पनबिजली परियोजनाओं और तवांग में एक सम्मेलन केंद्र शामिल हैं। उद्घाटन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब अरुणाचल देश का पावर सेंटर बनने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन परियोजनाओं की शुरुआत की गई वे डबल इंजन सरकार के दोहरे लाभ का उदाहरण हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिन इलाकों को वह पिछड़ा कहकर छोड़ देती थी, आज उनका ही विकास हो रहा है। #pmmodi #arunachal #IncomeTaxFree12Lakh, #GSTReforms2025, #2.5LakhCroreSavings, #MiddleClassBonanza, #GSTBachatUtsav, #AatmanirbharBharat, #SwadeshiGoods, #TaxReliefIndia, #PMModiSpeech, #DoubleBonanza, #AffordableLiving, #EconomicReforms, #NagrikDevoBhava, #Budget2025, #TaxSavingsFestival