PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के पहले मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. यह मन की बात का 118वां एपिसोड है. दरअसल, मन की बात का कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को होता है लेकिन इस साल आखिरी रविवार को गणतंत्र दिवस होने की वजह से मन की बात कार्यक्रम आज किया गया. इस दौरान पीएम मोदीा ने महाकुंभ के आयोजन को ऐतिसाहिक बताया और इसरो को भी स्पेस डॉकिंग में सफलता हासिल करने पर बधाई दी. #MannKiBaat #PMModi#NarendraModi #RepublicDay2025 #ISRO #SpaceDocking #Mahakumbh #MannKiBaat118 #PMModiSpeech #PMModiUpdates