Ajmer Dargah Urs : 814वें उर्स में पीएम मोदी की ओर से 12वीं बार अजमेर दरगाह में चादर चढ़ाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर लेकर अजमेर पहुंचे. वे अजमेर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार माल्यार्पण और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया. #AjmerSharif #PMModi #KirenRijiju #814Urs #KhwajaGaribNawaz #AjmerDargah #ChadarMubarak #Sufism #RajasthanNews #Unity #ModiChadar #AjmerNews