Pujari Murder Case Bundi: बूंदी में डोबरा महादेव के पुजारी की बेरहमी से हत्या के मामले में एससी-एसटी कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. पुलिस जिन तीन आरोपियों को इस मामले में मुलजिम बनाकर कोर्ट में पेश कर रही थी, उनके खिलाफ पेश किए गए सबूतों को साबित करने में पुलिस नाकाम रही. इसके चलते न्यायाधीश संजय कुमार गुप्ता ने तीनों आरोपियों को हत्या के आरोप से बरी कर दिया. #bundi #murdermystery #dobramurder #rajasthannews #crimenews #breakingnews #pujarimurdercase #crimestory